Madgaon Express Movie इस फिल्म में हमें देखेंगे मुन्ना भैया उसके साथ-साथ दो एक्टर और है जिन्होंने इस मूवी पर जान ला दी है यह मूवी बेस्ट कॉमेडी मूवी हो सकती है तो क्या है मामला।
Table of Contents
Madgaon Express Movie Review :-
सिर्फ कुछ घंटों पहले Mirzapur Season 3 का अनाउंसमेंट आया तो लोग जितना खुश थे उससे कई ज्यादा दुखी भी हो गए क्योंकि आंखें जिसको सबसे ज्यादा ढूंढ रही थी वो तो मिला ही नहीं मुन्ना भैया के बिना मिर्जापुर में मजा कैसे आएगा धड़कन के बिना दिल किस काम का भाई तो बॉलीवुड ने मेरी आपकी सुन ली मिर्जापुर की ऐसी की तैसी मुन्ना भैया ने कमबैक किया है एक दूसरी जगह पे और सच बोलूं दो घंटे पागल हो जाओगे तुम Madgaon Express नाम की फिल्म रिलीज हुई है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
Madgaon Express Movie Story :-
दोस्तो लेकिन जो फिल्म देखकर आएगा वो सच में इसका लाइफ टाइम वाला फैन बन जाएगा हम लोग इंतजार कर रहे हैं हेराफेरी थ्र और भूल भूलेया थ्री जैसे सीक्वल्स का यकीन मानो दोस्त ये फिल्म कॉमेडी में उन सबसे बहुत आगे निकल जाएगी कहानी एक सपने की है गोवा का सपना जिसको स्कूल से लेकर कॉलेज तक तीन दोस्तों ने अपने दिल में संभाल के रखा है और जब पूरे 17 साल बाद यह सपना पूरा होता है तो गोवा इन तीन दोस्तों के साथ एक चौथा कैरेक्टर भी जाता है एक सुंदर सा लाल काला बैग बैग के अंदर क्या है यही सोच रहे हो लाल बैग के अंदर लाल गांधी जी और काले रंग की एक बंदूक खिलौने वाली नहीं है गोलियों से फुल लोडेड और एक छोटी सी सुंदर सी चाबी और यह चाबी जिस कमरे के दरवाजे पर लगे ताले को खोलती है उसके अंदर क्या हो सकता है गेस करो गेस करो मौका है दस्तूर है गोवा है पैसा है बंदूक है किसी चीज की कमी नहीं लगती हां ड्रग्स वो भी इस कहानी में बहुत जल्दी एंट्री मारते हैं पहले गोवा आ नहीं पा रहे थे और अब गोवा से जा नहीं सकते क्योंकि अपने हीरो लोग गोवा पुलिस की आंखों में अब सबसे बड़े विलन बन चुके हैं देखते ही उड़ा दो क्या कहानी में ट्विस्ट का वेट कर रहे हो एक रास्ता है बचने का उसके लिए आपको अपना जेंडर चेंज करना पड़ेगा साड़ी पहन के जा जी ले सिमरन अपनी जिंदगी ।
Madgaon Express Movie Cast :-
दोस्तो अगर फिल्म Madgaon Express की एक्टर की बात करू तो इस फिल्म मै हमे Divyenndu, Pratik Gandhi, Avinash Tiwary, Nora Fatehi, Upendra Limaye, Chhaya Kadam देखने वाले है और भाई Scam 1992 जैसे शो के बाद अगर इस बंदे को बॉलीवुड में काम नहीं मिला तो आप समझ जाओ दुनिया में कुछ भी ईमानदारी से नहीं किया जाता या फिर Mirzapur से करोड़ों लोगों को अपने नाम के आगे इज्जत से भैया लगाने पे मजबूर करने वाली एक्टिंग के बाद भी मुन्ना भैया गायब कैसे हो गए और ये तीसरा चेहरा 99 पर लोग तो इनको पहचानते भी नहीं है रोमांस चाहिए ना बॉलीवुड से जाके Laila Majnu देखो जिंदगी में भूल ना पाओ ऐसा सिनेमा Animal Movie का चेहरा तो कोई नहीं भूला होगा Ranveer Kapoor भी डर जाए ऐसा स्क्रीन प्रेजेंस लेकिन इतना टाइम क्यों लगा इस चेहरे को पब्लिक के सामने लाने में सोचो इतना सारा अंडररेटेड टैलेंट जब किसी एक फिल्म में एक साथ इस्तेमाल किया जाएगा तो वो फिल्म ज्वालामुखी बनके नहीं फटेगी तो बोलो और क्या होगा ।
Madgaon Express Movie Director :-
Madgaon Express वो सिनेमा है जिसको कई सालों से हम लोग धमाल गोलमाल हेराफेरी इन सबके बाद अपनी नई जनरेशन को बताने के लिए ढूंढ रहे थे और हैरान करने वाली बात जानते हो एक तरफ जहां बड़े नाम वाले डायरेक्टर्स अपनी खुद की फ्रेंचाइजर बाद करने पे तुले हैं इस बार एक एक्टर ने बाकी डायरेक्टर्स को सिखाया है कि एक प्योर कॉमेडी फिल्म बनाते कैसे हैं Kunal Kemmu Sir इनके नाम के आगे सर लगा ने का रीजन है यह फिल्म क्या जबरदस्त पागलपन का सिनेमा बनाया है बिना सर पैर वाला हंसी मजाक भी नहीं और वल्गर जोक्स का सहारा लेकर उसको कॉमेडी बोलना यह पाप भी नहीं किया सिर्फ और सिर्फ फनी राइटिंग के दम पर मडगांव एक्सप्रेस आपको पूरे दो घंटे हंसा हंसा के पागल करने की शक्तियां रखती है ।
Madgaon Express Movie In Hindi मै :-
फिल्म की कहानी बहुत जोरदार है वैसे खूब सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स डाले हैं जो फिल्म के क्लाइमैक्स को एकदम अनप्रिडिक्टेबल सा कर देते हैं एकदम फ्रेश और डिफरेंट एक्सपीरियंस है हॉलीवुड की एक फिल्म है द हैंगओवर नाम से कॉमेडी सिनेमा का भगवान बोलते हैं उसको अगर इंडिया से किसी फिल्म उनको चुनना पड़ेगा ना हैंगओवर को ट्रिब्यूट देने के लिए तो मडगांव एक्सप्रेस का नाम सबसे पहले लिया जाएगा टॉप लेवल कॉमेडी सिनेमा भरमार है भाई पूरे दो घंटे सिचुएशनल कॉमेडी की सींस ऐसे बनाए हैं जहां कुछ बोलने की जरूरत ही नहीं पड़ती आप सोच कर ही उसको दिमाग से हंसने लगते हो ।
मदगांव एक्स्प्रेस फिल्म मै क्या है :-
दोस्तो दिमाग से याद आया Madgaon Express फिल्म को अगर 100% एंजॉय करना है तो दिमाग घर पे छोड़कर आ जाओ सिर्फ ताली पीटने के लिए साथ में एक दोस्त को लेकर चले जाना और हां फैमिली के साथ भी देख सकते हो ये इस फिल्म का सबसे बड़ा अचीवमेंट है एकदम प्योर कॉमेडी है कुछ भी उल्टा सीधा एक डायलॉग तक नहीं सेल्यूट है ।
Madgaon Express Movie Rating :-
दोस्तो इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से पूरे 4 स्टार्स मिलेंगे सर क्योंकि इस मूवी में कमल की एक्टिंग उसके साथ-साथ जबरदस्त स्टोरी है बाकी और मोविया से इसे बहुत अलग दिखाने की कोशिश करती है यह मूवी आपको पूरी तरह से अच्छी लगेगी।
मदगांव एक्स्प्रेस मूवी मै :-
सबसे पहले कुनाल खेमू का डायरेक्शन क्या सीन सोचे हैं यार और कैसे प्रेजेंट किया वाओ दूसरा इस फिल्म मै इतने सारे अंडर रेटेड एक्टर्स को इकट्ठा करके उनकी शक्तियों का सही इस्तेमाल करना सोचो नौरा फतेह की एक्टिंग एकदम टॉप लेवल तक चली गई तीसरा फिल्म की राइटिंग सच में बहुत फनी है भाई डायलॉग्स बिल्कुल डबल मीनिंग नहीं है प्योर कॉमेडी क्लीन कॉमेडी चौथा फिल्म का क्लाइमेक्स जबरदस्त है सिर्फ फन नहीं वहां पे थ्रिल भी है सस्पेंस भी है तगड़ा वाला नेगेटिव में बस एक छोटी सी शिकायत थोड़ा सा फिल्म को लंबा करते गोवा की डिटेल्स और ज्यादा दिखाते गोवा सुनके जो दिमाग में आता है उसका कम इस्तेमाल किया भाई प्लीज आईपीएल तो बहुत लंबा चलेगा थोड़ा सा टाइम निकाल कर साथ फैमिली चले जाना थिएटर शर्त लगा सकता हूं मैं इतना पहले कभी नहीं हँसा होगे तुम जाओ बाकी ब्लॉग में कुछ पसंद आया हो या फिर कुछ शिकायत करनी हो तो आप कंमेंट कर के जरूर बताए और दोस्तो आप हमे Whatsapp Group और Telegram Group से जरूर जुडे धन्यवाद जय हिंद जय भारत।
1 thought on “Madgaon Express Movie Review || मुन्ना भैया ने किया वापसी मडगांव एक्सप्रेस फिल्म मै Best एक्टिंग कर के मूवी बनी 2024 की सुपरहिट”