Halo Season 2 Review in Hindi दोस्तो इस सीजन में हमें अच्छे वीएफएक्स और स्टोरी लाइन भी दिखाते हैं जो इस सीजन वन से बनता है खास तो क्या है पूरा मामला।
Table of Contents
Halo Season 2 Review In Hindi :-
हेलो फाइनली Halo Season का हेलो सीजन 2 अब कंप्लीट रिलीज हो चुका है और अब मैं सीजन टू को कंप्लीट देख चुका हूं तो अगर आप लोगों में से अभी तक किसी ने सीरीज का सीजन वन नहीं देखा है तो वो पहले जरूर देखें क्योंकि सीजन वन की ही कहानी को कंटिन्यू रखा गया है सीजन टू में भी और आपको मैं ये भी बता दूं कि सीजन टू की भी आपको टोटल 8 एपिसोड्स देखने को मिलेंगी और हर एपिसोड 45 से 60 मिनट के बीच की है और अभी सीजन टू को हिंदी में अभी रिलीज नहीं किया गया है खैर मैं इस सीरीज के सीजन टू को देख चुका हूं और अब मैं आप लोगों से अपने इस क्विक रिव्यू के जरिए मेरा इस सीरीज के सीजन टू को देखकर जो भी एक अच्छा या बुरा एक्सपीरियंस रहा है वो शेयर कर रहा हूं तो चल बिना कोई टाइम वेस्ट करे बात कर लेते हैं कि मेरा इस सीरीज के सीजन टू को देखकर एक्सपीरियंस कैसा रहा ।
Halo Season 2 Story :-
दोस्तो आपको यह बता दे कि सीजन टू में Halo Season 1 की ही कहानी को कंटिन्यू किया जा रहा है और अब सीजन टू में भी आप देखेंगे कि इंसान और उनके दुश्मन एलियंस दोनों को तलाश है Halo की हेलो स्पेस में छुपा हुआ एक ऐसा मेगा स्ट्रक्चर है जिसको एक एसिएंट रेस ने अपने दुश्मन को खत्म करने के लिए बनाया था और अब इंसान और एलियंस दोनों हेलो तक पहले पहुंचना चाहते हैं ताकि वो Halo Season को एक दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल कर सकें इसी स्टोरी लाइन को अब सीजन टू में आगे कंटिन्यू किया जा रहा है ।
Halo Season 2 Cast :-
और दोस्तों इस सीजन की कास्ट की बात करें तो इसमें हमें Natasha Culzac,Kate Kennedy,Pablo Schreiber, Jen Taylor, Yerin Ha, Bokeem Woodbine और बहुत सारे अन्य कलाकार भी है और ओवरऑल Halo Season 1 मुझे पसंद आया था मेरी नजर में सीजन वन एक सॉलिड स्टार्ट है इस सीरीज का और अब सीजन टू भी एक डिसेंट फॉलोअप है सीजन वन का कहानी ने सीजन टू में भी मुझे कंटीन्यूअसली इंगेज करके रखा है और स्टार्ट से लेकर एंड तक पूरे हेलो सीजन 2 में हमें कुछ काफी अच्छे एक्शन सीक्वेंसेस देखने को मिले हैं खास तौर पर एपिसोड फोर तो एक्शन से भरी हुई है एक्शन देखकर आपको सीरीज में वाकई मजा आएगा एक्शन इस सीरीज में काफी अच्छे से पिक्चराइज और कोरियोग्राफ किया गया है जो कि देखकर अच्छा लगा ।
Halo Season 2 Review And Complaints :-
और कहानी भी हेलो सीजन 2 की आखिर के एपिसोड्स में आकर थोड़ी ज्यादा इंटेंस हो जाती है और एक इंटरेस्टिंग पॉइंट पर आकर सीजन टू को खत्म किया गया है और मैं जरूर चाहूंगा इस सीरीज का आप सीजन थ्री भी देखना बाकी कैरेक्टर वर्क इस सीरीज का सीजन वन में भी डिसेंट है और सीजन टू में भी हमें कोई खास इंप्रूवमेंट या ग्रोथ कैरेक्टर वर्क में देखने को नहीं मिली लद मेन कैरेक्टर्स इस शो के इतने तो इंटरेस्टिंग हैं कि आप उनकी वजह से भी शो से एंगेज रहेंगे उनकी जर्नी में आप डिसेंटली इन्वेस्ट रहेंगे लेकिन अनफॉर्चूनेटली इन कैरेक्टर्स में इतनी इमोशनल डेप्थ मौजूद नहीं है या मैं ये कहूं कि हमें इन कैरेक्टर्स को लेकर इतने इमोशनल रीजंस अभी नहीं दिए गए हैं कि हम इन कैरेक्टर्स में या इनकी जर्नी में इमोशनली इन्वेस्ट हो सकें ।
Halo Season 2 Director :-
दोस्तो इस हेलो सीजन 2 के डायरेक्टर है Otto Bathurst और इस सीरी़ज मै कैरेक्टर्स में इमोशनल वेट की काफी कमी है और यही चीज इस शो को एक ग्रेट शो बनने से रोक रही है इसके अलावा हेलो सीजन 2 में हमें कुछ छोटे-छोटे लूप होल्स भी देखने को मिले बाकी एक्टर्स की जो परफॉर्मेंसेस हैं सीरीज का म्यूजिक और प्रोडक्शन वर्क है वो सब कुछ अच्छा है ।
Halo Season 2 Rating :-
सीजन वन का और ओवरऑल एक फन टू वॉच एक्सपीरियंस है इसीलिए मैं इस सीरीज के हेलो सीजन 2 को रेट करूंगा 7 आउट ऑफ 10 और आप लोगों से बस इतना ही कहूंगा कि अगर आप लोगों को सीजन वन पसंद आया था तो फिर आपको सीजन टू भी इस सीरीज का जरूर देखना चाहिए और उम्मीद करते हैं कि इस सीरीज का Halo Season 3 हमें और अच्छा देखने को मिलेगा और मैं जरूर चाहूंगा इस सीरीज के Halo Season 3 को भी देखना तो आप लोगों को इस सीरीज का सीजन टू कैसा लगा अपने ओपिनियन कमेंट बॉक्स में जरूर दें मेरी ब्लॉग मेरा यह ब्लॉग आपको कैसा लगा उम्मीद करता हूं यह आपको अच्छा लगा होगा धन्यवाद जय हिंद जय भारत।