Mean Girls Movie इस साल की एक नई फिल्म है और ये फिल्म मै कुछ ऐसे सिन्स है जिसे सुनकर चौक जाओगे तो क्या है पुरा मामला।
Table of Contents
Mean Girls Movie Review :-
नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉक में हम आज बात करने वाले हैं Mean Girls ये एक म्यूजिकल टीन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो अब ये हिंदी में रिलीज हो चुकी है और अब फाइनली मैं ये फिल्म देख चुका हूं और अब मैं आप लोगों से अपने इस क्विक रिव्यू के जरिए मेरा इस फिल्म को देखकर जो भी एक अच्छा या बुरा एक्सपीरियंस रहा है वो शेयर कर रहा हूं तो चल बिना कोई टाइम वेस्ट करे बात कर लेते हैं कि मेरा इस फिल्म को देखकर एक्सपीरियंस कैसा रहा ।
Mean Girls Movie Story :-
दोस्तो पहले तो मैं आप लोगों को इस फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ा बहुत बता देता हूं आप इस फिल्म में देखेंगे एक लड़की केडी की कहानी जो एक नए स्कूल को जवाइन करती है और वहां उसकी मुलाकात एक प पॉपुलर इलीट गर्ल्स ग्रुप की लीडर रेजीना से होती है जो केडी को अपने ग्रुप में शामिल कर लेती है लेकिन केडी के लिए मुश्किल वक्त उस वक्त शुरू हो जाता है जब वो रेजीना के एक्स बॉयफ्रेंड को पसंद करने लगती है और फिर केडी को अपनी स्कूल लाइफ में किस तरह के अप्स एंड डाउंस का सामना करना पड़ता है वो सब जानने के लिए आपको देखना होगा इस फिल्म को ।
Mean Girls Movie Cast :-
दोस्तो इस फिल्म मै हमे Angourie Rice, Reneé Rapp, Auli’i Cravalho, Avantika and Jenna Fischer और बहुत सारे एक्टर ने इस फिल्म मै काम किया है और दोस्तो अब बात करेंगे मेरा एक्सपीरियंस इस फिल्म को देखकर कैसा रहा तो पहले तो मैं आप लोगों को ये बात बता दूं कि ये फिल्म रिमेक है 2004 में रिलीज हुई Mean Girls फिल्म का और वो 2004 वाली फिल्म इस वक्त 2004 वाली फिल्म भी देख रखी है और अब ये न्यू फिल्म भी मैंने देख ली है कहानी में कोई फर्क नहीं है फर्क बस है एग्जीक्यूशन का इसीलिए पर्सनली मैं आपको यही सजेस्ट करूंगा कि अगर आपको Mean Girls फिल्म देखनी है तो फिर आप 2004 वाली फिल्म देखें वो देखने में आपको ज्यादा मजा आएगा वो फिल्म आपके लिए एक फन एक्सपीरियंस साबित होगी ।
Mean Girls Movie Review In Hindi :-
अब बात करें इस न्यू Mean Girls फिल्म की तो यहां उसी 2004 वाली फिल्म की कहानी को म्यूजिकल ड्रामा बनाकर हमारे सामने प्रेजेंट किया गया है काफी सारे सोंग्स इस फिल्म में ऐड कर दिए गए हैं है हर थोड़ी देर के बाद आपको सॉन्ग सुनने को मिलता रहेगा जो कि पर्सनली मुझे पसंद नहीं आया बाकी कॉमेडी और ह्यूमर भी इस फिल्म का काफी फीका है ओरिजिनल फिल्म के मुकाबले में लेकिन फिर भी अगर आपको म्यूजिकल ड्रामज देखना बहुत पसंद आते हैं और अगर आप ओरिजिनल फिल्म नहीं देखना चाहते हैं तो फिर आप ये फिल्म देखकर भी अपना टाइम पास कर सकते हैं ये फिल्म भी आपको कुछ पार्ट्स में जरूर एंटरटेन करेगी और आपको इस फिल्म के भी कैरेक्टर्स थोड़े बहुत पसंद आ जाएंगे और जो सोशल कमेंट्री फिल्म में की गई है या जो मैसेज ये फिल्म देती है वो सब भी आपको थोड़ा बहुत पसंद आ जाएगा लेकिन वो इंपैक्ट क्रिएट नहीं कर आएगी ये फिल्म जो ओरिजिनल फिल्म करती है इसीलिए मैं आपको यही सजेस्ट करूंगा कि आप ओरिजिनल फिल्म देखें वो आपको ज्यादा पसंद आएगी दोस्तो बाकी इस न्यू फिल्म में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंसेस फिल्म का म्यूजिक और प्रोडक्शन वर्क वो सब कुछ भी डिसेंट है ।
Mean Girls Movie Rating :-
मैं इस फिल्म को रेट करूंगा 6 आउट ऑफ 10 क्योंकि मेरी नजर में ये नया Mean Girls फिल्म एक नॉर्मल एवरेज फिल्म है और हां ये फिल्म फैमिली के साथ भी देखने के लिए नहीं है क्योंकि इस फिल्म में आपको कुछ किसिंग सींस देखने को मिलेंगे अडल्ट लैंग्वेज आपको सुनने को मिलेगी तो आप अगर इस फिल्म को देख लिए हो तो दोस्तो आप लोगों को ये फिल्म कैसी लगी अपने ओपिनियन कमेंट बॉक्स में जरूर दें और दोस्तों अगर आप हमारे Whatsapp Group और Telegram Group से नहीं जुड़े हैं तो जल्दी जाकर के जुड़ जाएं धन्यवाद जय हिंद जय भारत।