IFRAME SYNC New Movies Trailer Review: इस साल 2024 की Best फिल्म जिसको देखकर आपका भी मन हो जाएगा खुश कौन सी है वह मूवी - Dot Moviess

New Movies Trailer Review: इस साल 2024 की Best फिल्म जिसको देखकर आपका भी मन हो जाएगा खुश कौन सी है वह मूवी

New Best Movies Trailer Review जिसमें हमें Manoj Bajpayee, John Abraham और हॉलीवुड के सुपर एक्टर भी देखेंगे तो चलिए कौन सी है वह मूवी और क्या है पूरा मामला।

New Release Movies Trailer Review :-

भाई लोग बहुत सारे Trailers आए हैं जिसके बारे में हमने बात नहीं की तो उनमें से कुछ एक इंटरेस्टिंग ट्रेलर्स की आज इस ब्लॉग में एक साथ बात कर लेते हैं जिसमें है रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर्ड सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म The Goat Life सकलका बुम बुम की याद जिसने दिला दी ऐसा एक Trailer आया है HAROLD AND THE PURPLE CRAYON, Manoj Bajpayee की साउथ स्टाइल मूवी Bhaiyya Ji का टीजर और John Abraham की Vedaa के बारे मै।

The Goat Life Trailer Review In Hindi :-

सबसे पहले बात The Goat Life की जिसमें Prithviraj Sukumaran को स्टार्टिंग में या फिर अगर पोस्टर में भी देखो तो मैंने पहचाना ही नहीं था इतना बड़ा चेंज भाई साहब सलाम करता हूं Prithviraj Sukumaran को The Goat Life एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर्ड फिल्म होगी जिस पर एक्चुअली एक नोवल भी लिखी गई है आडू जीवितम नाम से जिसका कैरेक्टर नजीब मोहम्मद एक इंडियन इमीग्रेंट होता है जो सऊदी अरेबिया में जाकर फंस जाता है और उसे वहां जबरदस्ती बकरियों को चराने का काम करवाया जाता है गुलामों की तरह और यह स्टोरी वहां के सर्वाइवल की और वहां से निकलने की स्टोरी होगी मैंने उस बुक का सिनॉप्सिस पढ़ा था जिसको पढ़ने के बाद ही मेरी रूह काप गई थी एंड अगर जैसा बुक में लिखा है वैसा ही The Goat Life फिल्म में पोट्रे होता है तो भाई साहब The Goat Life फिल्म को सक्सेस होने से और नेशनल अवार्ड लेने से कोई रोक नहीं सकता ऊपर से A. R. Rahman Sir का Music भी है जो अल्टीमेटली गूस बम्स दे रहा है और मै उम्मीद कर रहा हु की आगेे मूवी आ रही है अभी बस कुछ ही दिनों में The Goat Life Movie Release Date 28 मार्च 2024 को।

Vedaa Movie Trailer Review In Hindi :-

दूसरा ट्रेलर आया है John Abraham का Vedaa और स्टार्टिंग में मुझे लगा था कि Vedaa जो नाम है व John Abraham का रहेगा पर वो इस फिल्म के लीड फीमेल कैरेक्टर का होगा देखो टीजर से कहानी का ज्यादा आईडिया तो नहीं लग पा रहा है लेकिन इट सीम्स लाइक Revenge Story 2 जैसा जहां ऊंची जात नीची जात का भी मुद्दा यहां मुझे दिख रहा है बट एट द सेम टाइम आप पहले तो इस फिल्म की कास्ट को देखो John Abraham, Sharvari, Abhishek Bannerjee, Tamannaah Bhatia आशीष विद्यार्थी है और दोस्तो Sharvari शायद कुछ लोग पहली बार देख रहे होंगे लेकिन अगर आपने बंटी और बबली का सेकंड पार्ट देखा है सैफ अली खान वाला तो वहां आपने इनको जरूर देखा होगा इवन शर्वरी बाजीराव मस्तानी और प्यार का पंचनामा दो जैसे मूवीज के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर भी रही थी तो बंदी में टैलेंट तो है Vedaa एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी जिसमें John Abraham रोल करेंगे शर्वरी को बॉक्सिंग एंड लड़ाई कैसे करनी है वो सिखाने का साथ ही में आई थिंक Tamannah Bhatia को लेकर इनका कोई पास्ट भी दिखाया जाएगा जो शायद इस फिल्म के मेन विलन के साथ जुड़े जस्ट अ प्रेडिक्शन एंड Abhishek Bannerjee भाई यह बंदा कॉमेडी के साथ-साथ डीप डार्क रोल भी आसानी से कर लेता है तो यह वाला रोल जो कि एक पॉलिटिकल एंगल के साथ सीरियस रोल लग रहा है वो तो इनके बाए हाथ का खेल हो जाएगा और ऑनेस्टली टीजर को देखने के बाद लग रहा है कि कंटेंट में जरूर दम होगा Vedaa Movie Release Date 12 जुलाई 2024 को ।

Bhaiyya Ji Movie Trailer Review In Hindi :-

अगला टीचर है Bhaiyya Ji और इसमें हमें Manoj Bajpayee जी लीड रोल मै रहेंगे और मुझे उनके स्क्रिप्ट सिलेक्शन में कोई डाउट नहीं है जब Bhaiyya Ji का टीजर स्टार्ट हुआ और लोगों की भीड़ वैसे दिखाई जा रही है वहां लोग बोल रहे हैं कि नहीं नही मैं नहीं मारूंगा दूसरा बोल रहा है कि नहीं मैं कैसे मारूं मैं तो दर्शन करने आया था तब मुझे लगा कि यार कोई वो साप वाप मार रहे हैं या बड़े से नाग को मार रहे होंगे लेकिन जैसा ही कैमरा नीचे जाता है तब मुझे ये लगा की ये तो Manoj Bajpayee सर है और सोचो कि जो बंदा बेहोश मतलब ऑलरेडी बेहोश है उसे बेहोशी में मारने के लिए लोगों के डर रहे है तो उस कैरेक्टर का क्या औरा होगा वो कितना बैड एस होगा वैसे टीजर ठीक था साउथ स्टाइल जैसा बार-बार स्लो मोशन यूज करके कैरेक्टर को एनहांस करने का ट्राई किया है बाकी ट्रेलर वगैरह आएगा तो इसके बारे में और भी ज्यादा बातें कर सकेंगे और दोस्तो अभी Bhaiyya Ji Movie Release Date नही आए है।

HAROLD AND THE PURPLE CRAYON Trailer Review In Hindi :-

और दोस्तो आखिरी ट्रेलर है सीधा हॉलीवुड से HAROLD AND THE PURPLE CRAYON जिसको देखोगे और अगर आप 1990 के बच्चे हो तो आपको शाकालाका बूम बूम की याद ना आए ऐसा नहीं हो सकता शाकालाका बुम बुम कांसेप्ट ऐसा था कि एक लड़की के पास एक जादुई पेंसिल होती है जिससे वो जो भी ड्रॉ करता था वो रियल लाइफ में क्रिएट हो जाती थी वैसा ही कांसेप्ट HAROLD AND THE PURPLE CRAYON फिल्म का भी है लेकिन बेसिकली ये फिल्म उसी नाम के बुक से इंस्पायर्ड है या उसी का रीक्रिएशन बोल सकते हो जहां पहले हेरोल्ड अपनी कार्टून वाली दुनिया में रहता है वहां वो ड्रॉ करता है रियल वर्ल्ड और पहुंच जाता है उसी इंसानी दुनिया में जहां फिर शुरू होता है जादुई एडवेंचर एंड पता नहीं यार ये ट्रेलर देखने के बाद मेरे अंदर का वो बचपन जाग गया मैं सीरियसली HAROLD AND THE PURPLE CRAYON Movie देखना चाहता हूं और उस जादुई एडवेंचर को इवन मेरे पूरे फैमिली को एंड स्पेशली मेरे बच्चे को दिखाना चाहता हूं ताकि मेरे शाकालाका बुम बुम वाले बचपन को आज नए तरीके से वो भी महसूस करें हालांकि मैंने ना हैरोल्ड का कार्टून देखा है ना बुक पढ़ी है जिसकी वजह से मैं इसे शाकालाका बूम बूम के साथ ज्यादा रिसल कर पा रहा हूं तो लेट्स गेस के मूवी अच्छे ही निकले और HAROLD AND THE PURPLE CRAYON Movie Release Date In India तो यह इसी साल अगस्ट में बाकी आप बताओ आपने देखा है कि नई शाकालाका बूम बूम और दोस्तों अगर आप अभी तक हमारे Whatsapp Group और Telegram Group से नहीं जुड़े हो तो जल्दी से जाकर जुड़ जाएं धन्यवाद जय हिंद जय भारत।

Leave a Comment