Showtime Web Series Hotstar पर आ गए है और इस सीरीज मै काई एक्टर cast कर रहे है और कैसे इस series ने bollywood को Exposed किया।
Table of Contents
Showtime Web Series Review :-
एक सीरीज देखी मैंने Showtime Disney Hotstar पर आई है लेकिन ये सीरीज फिलहाल आधी अधूरी है सिर्फ चार एपिसोड और हर एपिसोड ऑलमोस्ट 40 मिनट का तो इस चार एपिसोड्स में वो मजा आएगा कि नहीं आइए बात करते हैं ।
Showtime Web Series Story :-
देखो सिनेमा इज वन ऑफ द बिगेस्ट बिजनेस इंडस्ट्री इन द वर्ल्ड जिसमें बहुत से लोग काम करते हैं एक्टर डायरेक्टर प्रोड्यूसर कैमरामैन राइटर सिंगर लिरिसिस्ट से लेकर स्पॉट बॉय तक और बाहर की बात करें तो मीडिया जर्नलिस्ट फिल्म एनालिस्ट क्रिटिक्स एंड रिव्यूअर्स टू और हर कोई इस इंडस्ट्री में स्ट्रगल ऑफ लिविंग कर रहा है अपने अपने तरीके से ।
Showtime Cast Emraan Hashami :-
और Showtime Movie की जो कहानी है ऐसे ही एस्पेक्ट के साथ स्टोरी लाइन को सामने रखती है यह शो करण जोहर के धर्माटिक प्रोडक्शन ने बनाया है स्टारिंग नसीरुद्दीन शाह इमरान हाशमी राजीव खंडेलवाल Mouni Roy और Mahima Makwana भी है एकदम भर-भर के कैमियोस है आई मीन ऐसे-ऐसे कैमियोस है जो रियल एक्टर्स है रियल प्रोड्यूस है रियल डायरेक्टर्स है इवन ड्रेस डिजाइनर एंड कोरियोग्राफर भी और इसकी जरूरत शायद इसलिए भी थी क्योंकि टॉपिक ही कुछ ऐसा है ।
Showtime In Bollywood :-
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ऊपर बनी ये सीरीज आपके सामने फिल्म इंडस्ट्री के काफी सारे अंदरूनी बातों को लाती है रिव्यू सिस्टम कैसे काम करता है कैसे वहां के लोगों को सिर्फ नंबर्स की पड़ी है ना कि एंटरटेनमेंट की यू नो आई मीन किसने कितना कमाया एंटरटेनमेंट गया भाड़ में तो एक वेल एस्टेब्लिश फिल्म कंपनी रहती है विक्टोरी नाम से जिसके ओनर रहते हैं विक्टर खन्ना प्लेड बाय नासिर जी जिसकी उनके बेटे से नहीं बनती यानी रघु खन्ना प्लेड बाय इमरान हाशमी लेकिन इसी बीच माहिका नंदी नाम से एक क्रिटिक आती है सामने एक बहुत ही दिलचस्प ट्विस्ट लेकर और कहानी आगे बढ़ती है अब वो ट्विस्ट क्या है उसके लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी बट यह Showtime 2024 जहां पहले दो एपिसोड में काफी एंगेज करके रखता है ।
शो टाइम वेब सीरीज :-
वही दूसरे दो एपिसोड्स मुझे बहुत फीके लगे हालांकि इंडस्ट्री के बहुत से चीजों को टीज किया गया है लाइक एक डायलॉग है कि एक स्टार तभी सुपरस्टार बनता है जब वो पान मसाला कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बन जाता है अजय देवगन भी लाइक मेरे को क्यों तोड़ा साउथ इंडस्ट्री की भी बात की गई है कि बॉलीवुड को साउथ इंडस्ट्री ओवरटेक करके आगे चली गई है तो ऐसे के अच्छे खासे डायलॉग्स भी है ।
शो टाइम की एपिसोडस :-
मुझे स्टार्टिंग में लगा था कि इसका टॉपिक फिल्म इंडस्ट्री वर्सेस रिव्यू सिस्टम होगा पर पहले दो एपिसोड के बाद ही इसने टोटली अपने टॉपिक को शिफ्ट कर दिया एंड दो एपिसोड के बाद ये इंडस्ट्री के बीच में चल रहे कंस्पिरेशन को दिखाती है बाकी अगर आप फिल्म इंडस्ट्री से किसी भी तरह से जुड़े हुए हो या एक क्रिटिक हो या मेरी तरह एक रिव्यूअर हो या इवन फिल्म इंडस्ट्री में काम कैसे होता है यह देखना चाहते हो फिल्म इंडस्ट्री आपसे क्या छुपाती है क्या दिखाती है इसके बारे में जानना चाहते हो तो हां यह आपके लिए है ।
Showtime Web Series Rating :-
और इस की पूरा शो नहीं है अगला पार्ट जून में आएगा इस चार एपिसोड में वल्गर सींस वगैरह ऐसा कुछ नहीं है लेकिन इमरान हाशमी अपने चुम्मा बाबू वाले अवतार में वापस जरूर आए हैं एंड हां गालियां बहुत ज्यादा है एफ वर्ड लग गए एल एमसीबीसी जी फाड़ बहुत सुनने को मिलेगा तो ध्यान से जरा बाकी मुझे यह चार एपिसोड ठीक-ठाक ही लगे आई होप कि आगे आने वाले एपिसोड ज्यादा अच्छे रहे मेरे तरफ से इस सीरीज को 2.5 आउट ऑफ 5 स्टार्स मिलते हैं अगले ब्लॉग में बाय जस हिंद।