Testament The Story of Moses एक रिलिजन ड्रामा सीरीज है जो की Netflix’s पर अवेलेबल है और आप इसे देख सकते हैं और क्या बताया गया है इसमें चलिए जानते हैं।
Table of Contents
Testament The Story of Moses Review :-
Testament The Story of Moses ये एक रिलीजियस डको ड्रामा सीरीज है जो Netflix’s पर हिंदी में रिलीज हुई है और मैं आपको यह भी बता दूं कि इस सीरीज की टोटल 3 एपिसोड है और एक एपिसोड 70 से 80 मिनट के बीच की है ।
Testament The Story of Moses Story In Hindi :-
तो दोस्तो इस सीरीज की कहानी के बारे में थोड़ा बहुत बता देता हूं आप इस सीरीज में देखेंगे एक यंग लड़के मोजेस यानी मूसा की कहानी जो इजिप्ट का प्रिंस है लेकिन उसको इजिप्ट छोड़कर भागना पड़ता है क्योंकि उससे एक कत्ल हो जाता है और फिर वह दूर एक गांव में छुपकर जिंदगी गुजार रहा होता है कि अचानक एक रात उसकी गॉड यानी खुदा से पहली बार बात होती है और गॉड मूसा को एक डिवाइन मिशन को पूरा करने की जिम्मेदारी देते हैं और अब ये मिशन क्या है यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को पूरा देखना होगा।
Testament The Story of Moses Hindi :-
अब बात करें कि मेरा एक्सपीरियंस टेस्टामेंट द स्टोरी ऑफ मोसेस डॉको ड्रामा को देखकर कैसा रहा तो देखो प्रोफेट मोसेस जिनको हम हजरत मूसा भी बोलते हैं ये एक ऐसे प्रॉफिट हैं जिनको मुस्लिम्स भी मानते हैं जुश भी मानते हैं और क्रिश्चियंस भी मानते हैं हजरत मूसा की लाइफ के बारे में कुरान और बाइबल में बहुत डिटेल में बताया गया है उनकी लाइफ मिरेकल से भरी हुई थी आप देखेंगे कि कैसे प्रोफेट मूसा अपनी कौम अपने लोगों को उस वक्त के इजिप्ट के सबसे पावरफुल बादशाह जो लोगों पर बहुत जुल्म करता था उस से आजाद कराते हैं फरन जो खुद को खुदा समझता था उसके राज को खत्म करते हैं यह जो कहानी है हजरत मूसा और फरन की ये बहुत ही इंटरेस्टिंग है काफी कुछ सोचने और समझने पर मजबूर करती है और इस पर पहले भी कुछ मूवीज और डॉक्युमेंट्रीज बन चुकी हैं और इस डॉको ड्रामा में भी हजरत मूसा की लाइफ के हर मेजर इवेंट को कवर किया गया है लद ये डॉको ड्रामा उतना डिटेल नहीं है जितना इसको होना चाहिए था लेकिन फिर भी इस डॉको ड्रामा की जो बात मुझे सबसे अच्छी लगी वो ये है कि इस डॉको ड्रामा में आपको मुस्लिम्स जोइश और क्रिश्चन स्कॉलर्स और रिसर्चस हजरत मूसा की लाइफ के बारे में क्या सोचते हैं उनकी लाइफ को कैसे देखते हैं हर किसी का ओपिनियन जानने को मिलेगा और यही बात मुझे इस डॉको ड्रामा की सबसे अच्छी लगी ।
Testament The Story of Moses Cast :-
बाकी एक्ट्रेस की परफॉर्मेंसेस सीरीज में आपको काफी नेचुरल देखने को मिलेंगी और सीरीज का म्यूजिक और प्रोडक्शन वर्क भी अच्छा है इन शॉर्ट अगर आप लोगों को रिलीजियस पर्सनेलिटीज के बारे में जानने में इंटरेस्ट रहता है अगर आप रिलीजन के बारे में जानने में इंटरेस्ट रखते हैं अगर आपको हिस्टोरिकल ड्रामा देखना पसंद आते हैं तो फिर टेस्टामेंट द स्टोरी ऑफ मोसेस डॉको ड्रामा आप लोग देख सकते हैं ।
Testament The Story of Moses Rating :-
तो दोस्तों मैं टेस्टामेंट द स्टोरी ऑफ मोसेस सीरीज को 6 आउट ऑफ 10 रेट देना चाहूंगा और इस सीरीज में आप जो कुछ हजरत Moses की लाइफ के बारे में देखेंगे वो सब रियल में हो चुका है ऐसा Muslims भी मानते हैं जुश भी मानते हैं और Christians भी मानते हैं तो अगर आप लोगों को रियल इवेंट्स पर बेस्ड डॉको ड्रामा देखना पसंद आते हैं तो फिर आप ये सीरीज जरूर देख सकते हैं और हां आप चाहे तो यह शो फैमिली के साथ भी देख सकते हैं लेकिन आपको इस सीरीज में एक दो जगह छोटे-छोटे किसिंग सीन जरूर देखने को मिलेंगे तो आप लोगों को ये डॉको ड्रामा कैसा लगा अपने ओपिनियन कमेंट बॉक्स में जरूर दें फिर मिलेंगे किसी और ब्लॉग में शुक्रिया जय हिंद जय भारत।