Crew Movie इस साल के बेस्ट कॉमेडी मूवी होनी वाली है और इस मूवी मै हमे Tabu, Kareena Kapoor Khan के साथ Kriti Sanon भी नजर आयेगी तो क्या है खास इस मूवी मै।
Table of Contents
Crew Trailer Review :-
एक ट्रेलर आया है क्रू का स्टारिंग Tabu, Kareena Kapoor Khan के साथ Kriti Sanon एंड ट्रेलर देखने के बाद एक शब्द में बोलूंगा अच्छा है भाई लेकिन डिटेल में भी बात करते हैं तो क्रू फिल्म एक हाइस्ट कॉमेडी ड्रामा मूवी होने वाली है जिसमें तीन लीड लेडीज के साथ दो बड़े कैमियोस भी देखने को मिलेंगे Kapil Sharma एंड दिलजीत भाई अब कपिल शर्मा एंड दिलजीत का रोल एगजैक्टली क्या है वो तो ट्विस्ट की बात हो गई लेकिन ये लेडीज भाई साहब हाय जान ले लो हमारी तीनों एक्चुअली अच्छी कॉमेडी करती हुई नजर आ रही है ।
Crew Movie Tabu Role :-
एंड तब्बू जो आजकल स्क्रिप्ट सिलेक्शन कर रही है उनकी पिछली मूवीज उठाकर देख लो दृश्यम दृश्यम टू भूल भुलैया टू या भोला और आने वाली फिल्म भी है औरों में कहा दम था जिसमें अजय देवगन के साथ वो आने वाले हैं तो भाई तब्बू पे पूरा भरोसा है इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर करीना को भी बहुत दिनों बाद मैं देख रहा हूं एंड शी इज बैक विद हर बोल्डनेस बोल्ड एंड रफ टफ एकदम साथ में कॉमेडी का तड़का भी लगा रही है ।
Crew Movie Story :-
एंड ट्रेलर से ये भी पता चलता है कि सोने को चुराने का प्लान भी करीना वाला कैरेक्टर ही करेगी इवन इन सब की वजह से जो भी झोलझाल होने वाले हैं इसमें जरूर ट्विस्ट एंड टर्न्स भर-भर के डाले गए होंगे जिसकी वजह से मूवी जरूर आपको हंसाने वाली है ।
Crew Movie Cast :-
एंड साथ में कुछ एक सस्पेंस मटेरियल भी हमें मिलने वाला है जिसमें ये तीनों एयर हॉस्टेस रहती होंगी और क्योंकि उनको पता चलेगा कि उनकी एयरलाइंस जो है वो बैंकर पट हो गई है तो आगे का अपना खर्चा पानी चलाने के लिए ये लोग कुछ बड़ा सोचेंगे जहां इनको मिलेगा एक गोल्डन चांस सोने के बिस्कुट चुराने का बिस्किट्स चुराने का तो वो यह लोग कर पाते हैं कि नहीं वह इस फिल्म की कॉमेडी से भरे हुई कहानी होगी विथ लॉट ऑफ ट्विस्ट एंड टर्न्स आई होप सो एंड रिसेंटली अगर देखा जाए तो कॉमेडी मूवीज आना बहुत कम हो गई थी लेकिन कुछ दिनों पहले मडगांव एक्सप्रेस का ट्रेलर देखा एंड आज यह क्रू का एंड सच कहूं तो क्रू के ट्रेलर को देखने के बाद मुझे वो खुलकर हंसने वाली मूवीज जो होती है ना वैसी की वाइब्स आ रही है ।
Tabu, Kareena Kapoor Khan और Kriti Sanon इस मूवी मै :-
लाइट हार्टेड कॉमेडी जिसमें थोड़ा बहुत आज के जमाने का एडल्ट फन भी हो और भाई ऊपर से कपिल शर्मा भी है अब चाहे वो थोड़े से टाइम के लिए ही क्यों ना हो लेकिन उनका प्रेजेंस ही काफी है मूवी के लेवल को और भी ऊपर चढ़ाने के लिए इवन दिलजीत का जो रोल दिखाया जा रहा है ट्रेलर से यही लग रहा है कि वो कृति को पहले से ही जानता है दोनों में कुछ ऑलरेडी जान पहचान है तो क्या दिलजीत उस प्लान का हिस्सा तो नहीं होगा मे बी कुछ भी हो सकता है सो मैं तो वेट कर रहा हूं इस फिल्म का कि कोई तो ऐसी फिल्म आ जिसे थिएटर में देखने के बाद लोग हंसते हुए बाहर निकले एंड कहीं नाना कहीं इस फिल्म में मुझे वो पोटें नजर आ रहा है ।
Crew Movie Release Date :-
मूवी आने वाली है 29th मार्च 2024 को थिएटर्स में आपने अगर देखा है ट्रेलर तो मुझे बताओ कि आपको कैसा लगा कमेंट करो मिलते हैं अगले ब्लॉग जय हिंद ।