IFRAME SYNC Kangana Ranaut को BJP 2024 से Ticket मिलते ही ये क्या शुरु हो गया || Supriya Shrinate किया Worst कमेंट कंगना रनौत पर - Dot Moviess

Kangana Ranaut को BJP 2024 से Ticket मिलते ही ये क्या शुरु हो गया || Supriya Shrinate किया Worst कमेंट कंगना रनौत पर

Kangana Ranaut मैं बीजेपी की तरफ से कैंडिडेट लिस्ट में इनका भी नाम है बताया जा रहा है कि कंगना रनौत के ऊपर Supriya Shrinate ने सोशल मीडिया पर किया आपाताजनिक पोस्ट हुआ वायरल तो क्या है पूरा मामला।

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अब सियासत में भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं बीजेपी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली कंगना रनौत मंडी की ही रहने वाली हैं ।

Kangana Ranaut From Mandi :-

मंडी लोकसभा सीट फिलहाल कांग्रेस के पास है 2021 के उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर इस सीट पर कब्जा किया था बीजेपी को उम्मीद है कि कंगना रनौत एक बार फिर बीजेपी को मंडी सीट वापस दिला सकती हैं मंडी से बीजेपी उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कंगना रनौत ने बीजेपी का आभार जताया उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी बीजेपी को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मंडी सीट से लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है मैं चुनाव लड़ने के बीजेपी के फैसले का पालन करूंगी और पार्टी में शामिल होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं मैं एक योग्य कार्यकर्ता और एक विश्वसनीय लोक सेवक बनने के लिए तत्पर हूं ।

Supriya Shrinate Post On Kangana Ranaut :-

Supriya Shrinate जो कि कांग्रेस की राष्ट्र प्रवक्ता है उन्होंने Kangana Ranaut के ऊपर एक आपाताजनिक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कंगना रनौत के ऊपर टिप्पणी की और Supriya Shrinate ने बताया कि यह पोस्ट उन्होंने नहीं डाला है यह उनके अकाउंट से कोई और व्यक्ति ने पोस्ट किया उनके पास कोई बयान नहीं है उन्होंने यह बताया कि मेरा यूजर अकाउंट आईडी मेरे सभी कार्यकर्ता के पास मौजूद है जिनके वजह से कोई उनके आईडी से कंगना रावत के ऊपर यह पोस्ट कर दिया इसके लिए वह माफी भी मांग रही है और दोस्तो Kangana की उम्मीदवारी पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय रावत ने कहा कि बीजेपी के पास राजनीतिक लोग नहीं हैं इसलिए उसने Kangana Ranaut रनोत को चुनाव में उतारा है वहीं बीजेपी में यूपी की मेरठ लोकसभा सीट पर भी एक बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है पार्टी ने यहां से राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर अभिनेता अरुण गोविल को मैदान में उतारा है बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवी लिस्ट में फिल्म जगत की कई हस्तियों को टिकट दिया है ।

Kangana Ranaut BJP Candidate :-

हिमाचल की मंडी सीट से जहां Kangana Ranaut बीजेपी के लिए ताल ठोक रही है तो वहीं यूपी के मेरठ से बीजेपी ने रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को मैदान में उतारा है मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने पर अरुण गोविल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी और बीजेपी का आभार जताया उन्होंने कहा कि वह पार्टी के भरोसे और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे वहीं लोकसभा टिकट मिलने के बाद न्यूज से बात करते हुए अरुण गोविल ने मेरठ की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि भगवान राम सबका अच्छा करेंगे ।

Kangana Ranaut Superhits Movies In Bollywood :-

दोस्तों हमें पता है की Kangana Ranaut कितनी सफल एक्ट्रेस है और इन्होंई बॉलीवुड में एक से एक सुपरहिट फिल्म दी है जैसे की Padmavati, Tejas, Queen, Krrish 3, Dhaakad , Chandramukhi 2 और बहुत मूवी इन्होने काम किया है और दोस्तों Kangana हाल फिलहाल में अपने Wedding के चर्चा में भी बनी हुई है और दोस्तों देखा जाएगा कि भाजपा के साथ चुनाव जीतने के बाद क्या Kangana Ranaut Wedding करेंगे या फिर नहीं और दोस्तों अगर आप अभी तक हमारे Whatsapp Channel और Telegram Channel से नहीं जुड़े हैं तो जल्द ही जुड़ जाए धन्यवाद जय हिंद जय भारत।

Leave a Comment