Kanguva Movie इस साल की मोस्ट अवैटेड फिल्म होने वाली है और इस फिल्म मै हमे Suriya के साथ Animal Movie के विलेन Bobby Deol भी है तो क्या है मामला।
Table of Contents
Kanguva Sizzle Review :-
तो दोस्तों साउथ इंडियन सिनेमा के सिंघम सुपरस्टार सूर्या की मच अवेटेड फिल्म कंगवा का टीजर रिलीज हो चुका है और दोस्तों इस टीजर को देखने के बाद एक चीज तो क्लियर है कि यह फिल्म इंडियन सिनेमा ही नहीं बल्कि वर्ल्ड लेवल को एक बड़ा चैलेंज देने वाली है क्योंकि दोस्तों जिस तरह के विजुअल्स सिनेमेट लोकेशंस और रूससन इस फिल्म में हमें सूर्या और बॉबी देवल भी देखने को मिले हैं ये फिल्म गारंटीड दोस्तों तामिल तेलुगु कन्नड़ और मलयालम भाषा में तो रिकॉर्ड्स लेवल पे कमाई करेगी ही लेकिन दोस्तों हिंदी में इस फिल्म की जो कलेक्शंस है वो हम सभी को हैरान कर देने वाले हैं ।
Kanguva Movie On Box Office :-
जी हां दोस्तों आज की इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं फिल्म कंगवा के टीजर के बारे में जानेंगे दोस्तों इस फिल्म का बजट कितना है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब रिलीज होगी और इस फिल्म की जो राइट्स है वो कितने दामों पर बिके हैं तो ब्लॉग को लास्ट तक जरूर देख्येगा अगर आप भी इन फिल्मों का इंतजार बेसब्र से कर रहे हैं बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड और साउथ से जुड़े सभी बड़ी अपडेट्स चाहते हैं तो चलिए शुरुआत करते हैं ।
Kanguva Movie Cast :-
तो दोस्तों सबसे पहले तो बता दें आपको कि Shiva के डायरेक्शन में बनने वाली कंगवा एक हिस्टोरिकल एपिक थ्रिलर फिल्म होगी जिसके लीड में आपको सुपरस्टार Suriya के साथ-साथ Disha Patani, Bobby Deol & Others और कई सारे एक्टर्स नजर आने वाले हैं लगभग 180 से 200 करोड़ के बजट से बनने वाली ये फिल्म तमिल सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है जिसे कि पैन इंडिया में इसी साल रिलीज किया जाना है और दोस्तों इस फिल्म को तामिल हिंदी हिंदी कन्नड़ और मलयालम भाषा में लगभग 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है यूवी क्रिएशन दोस्तों इस फिल्म को साउथ इंडियन लैंग्वेजेस में रिलीज करने वाला है और हिंदी में इस फिल्म को पेन इंडिया स्टूडियोज ने रिलीज करने वाला है।
Kanguva Movie Budgets & Rights :-
बताते चलिए दोस्तों आपको कि इस फिल्म के जो राइट्स है वो पहले ही काफी बड़े दामों पर बेचे जा चुके हैं जिसमें दोस्तों इस फिल्म के सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के राइट्स 885 करोड़ की प्राइस में बिके हैं जिन्हें कि Amazon Prime ने खरीदा है कल जो इस फिल्म टीजर रिलीज़ किया गया विसुअल्ली औत्स्टेंडिंग था ही साथ ही साथ दोस्तों एक्शन सिनेमेट फ्रेम्स और रुटलेस अवतार को देखने के बाद एक चीज क्लियर हो चुकी थी दोस्तों कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बनने वाली है सुपरस्टार सूर्या का जो लुक्स और उनका एक्शन फिल्म में गजब का होने वाला है ।
Kanguva Movie मै Bobby Deol :-
Bobby Deol के दोस्तों जो लुक्स फिल्म में हमें देखने को मिले हैं वह किसी को भी डराने के लिए काफी है साथ ही साथ दोस्तों जिस तरह का बैकग्राउंड म्यूजिक और जो लोकेशंस हमें देखने को मिली है वो भी शानदार है यह फिल्म दोस्तों काफी अच्छे बजट के साथ बनाई गई है और यही वजह है कि ये फिल्म दोस्तों बॉक्स ऑफिस पर इस साल की वन ऑफ द बिगेस्ट ओपनर बन सकती है कल के टीजर को दोस्तों ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला और 24 घंटे के अंदर ही इस फिल्म के टीजर को 14 मिलियन व्यूज यानी कि 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और 5 लाख से ज्यादा लाइक्स हासिल हो चुके हैं ।
Kanguva Movie In Hindi :-
हिंदी में भी दोस्तों इस फिल्म के टीजर का ऑडियंस को काफी बेसब्र से इंतजार था लेकिन दोस्तों हिंदी में इस फिल्म के टीजर को रिलीज नहीं किया गया इस फिल्म का टीजर सिर्फ एक ही लैंग्वेज में रिलीज किया गया है और वो है दोस्तों सिर्फ तामिल मै।
कांगवा फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस मै :-
बताते चले दोस्तों आपको कि ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज से पहले ही लगभग ₹200 करोड़ से ज्यादा की रिकवरी कर चुकी है जिसमें इस फिल्म के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म राइड 85 करोड़ की प्राइस में Amazon Prime ने खरीद लिए है हिंदी राइट इस फिल्म के लगभग 35 करोड़ की प्राइस में बिके हैं वहीं दोस्तों तामिल तेलगू कन्नाडा और मलयालम भाषा के जो सैटेलाइट राइट्स हैं 130 करोड़ की प्राइस में विके हैं यानी कि दोस्तों ओवरऑल ₹10 करोड़ के इस फिल्म के सैटेलाइट राइड्स बिके हैं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म राइड्स इस फिल्म के 85 करोड़ में बिके हैं और म्यूजिक राइड्स दोस्तों इस फिल्म के ₹10 करोड़ की प्राइस में बिके हैं ऐसे में दोस्तों यह फिल्म 235 करोड़ से ज्यादा की रिकवरी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज से पहले ही कर चुकी है ।
Kanguva Movie Release Date :-
और दोस्तो ऑफिशियल में इस फिल्म को कौन रिलीज करेगा ये अभी तक फाइनल नहीं हुआ है और दोस्तों ये फिल्म ओवरसीस के राइड्स को मिलाकर 260 करोड़ की प्राइस को भी क्रॉस करने वाली है बताते चले दोस्तों आपको कि कंगवा के टीजर को देखने के बाद यह कंफर्म है कि ये फिल्म हिंदी में नॉर्मली 15 से 20 करोड़ की ओपनिंग लेगी तामिल तेलुगु कन्नाडा और मलयालम भाषा को मिला लिया जाए तो दोस्तों इस फिल्म की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर ₹100 करोड़ के आंकड़े को सिर्फ इंडिया से ही पार करती हुई नजर आ रही है आपको दोस्तों यह टीजर कैसा लगा हमें अपनी राय कमेंट करना बिल्कुल ना भूलिए और बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड और साउथ से जुड़े सभी बड़ी अपडेट्स के लिए आपके अपने चैनल dotmoviess के Telegram Group से जुडीए धन्यवाद जय हिंद जय भारत।