Laapata Ladies Movie रिलीज हो चुका है और इस मूवी में रवि किशन दिखने वाले हैं यह मूवी एक गांव के हिसाब से बनाई गई है तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
Table of Contents
Laapata Ladies Movie Review In Hindi :-
भाई एक मूवी देखी मैंने Laapata Ladies Movie नाम से जिसकी अगेन ज्यादा हाइप हो सकती है पर इस हाइप ना होने और मूवी के कंटेंट को लेकर थोड़ी बात करते हैं मूवी में कोई बहुत बड़ा स्टार नहीं है इसीलिए इस फिल्म की हाइप भी नहीं है पर आजकल जहां मूवीज कंटेंट भरोसे चलती है वहां बड़े स्टार की भी जरूरत नहीं रहती ।
Laapata Ladies Movie Duration :-
इस मूवी का कंटेंट यूनिक है एंड जितने भी एक्टर्स हैं चाहे आपने उन्हें कभी देखा भी ना हो लेकिन उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है मूवी बस 2 घंटे की ही है और सीधा अपने टॉपिक से शुरू होकर टॉपिक पर ही रहती है कहीं पर भी आपको किसी भी तरह से भटकाने का काम नहीं करती स्टोरीलाइन भारत के एक फिक्शनल जगह की है जो 2001 में टेक प्लेस करती है आज से 22 साल पहले और क्योंकि सारा बैक ड्रॉप गांव का है ।
Laapata Ladies Movie Review :-
तो वैसा सेटअप वैसे ही बैकग्राउंड्स कॉस्ट्यूम्स बोली इन सब छोटी-छोटी बातों पर बहुत बारीकी से ध्यान रखा गया है भाई आमिर खान का प्रोडक्शन है छोटी-छोटी बातों पर ध्यान तो रखा ही जाएगा तो मूवी की स्टोरी लाइन काफी ग्रिपिंग है आपके सामने पहले ही एक क्वेश्चन रखा जाता है कि जो दुल्हन स्वैप होकर दुल्हे के साथ आई है वो कौन है क्यों वो ऐसा कर रही है और आगे जाकर जिस तरह से वो ट्विस्ट खोला जाता है फ्रॉम अदर हाफ इसकी स्टोरी और भी इंटरेस्टिंग होती जाती है ।
Laapata Ladies Movie Cast :-
एंड इसमें रवि किशन जी ने दिल जीत लिया है भाई उन्होंने एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर का रोल किया है जो रिश्वत लिए बिना काम नहीं करते पर लास्ट में जाकर जिस तरह से उनका कैरेक्टर में बदलाव होता है उस वक्त आपको रवि किशन ने प्ले किया हुआ कैरेक्टर र बहुत पसंद आएगा वो आपको उस वक्त हंसाए भी और थोड़ा सा सेंटी भी कर देगा।
लापता लेडीज मूवी में क्या होता है :-
देखो मूवी की स्टोरी लाइन बहुत ही ज्यादा सिंपल है बट इस सिंपल स्टोरी लाइन में विमन एंपावरमेंट को अच्छे से मर्ज किया गया है ऐसे कि वो क्रिंज ना लगे क्योंकि पहले ही बैक ड्रॉप जैसे 22,23 साल पहले का है वो भी पिछड़े हुए गांव का जहां की मेंटालिटी लड़कियों को लेकर उस वक्त कैसी थी वो सामने रखा गया है जिससे या तो आप एक मैसेज के तौर पर लेकर कुछ सीख सकते हो या एंटरटेनमेंट वाली मूवी बोलकर एंटरटेन होकर भूल जा सकते हो इट्स टोटली यर चॉइस बट यह मूवी जरूर पूरे फैमिली के साथ देखने लायक तो है मूवी में कुछ एक सिचुएशनल कॉमेडी सींस है और कुछ एक कॉमेडी डायलॉग्स भी है एक कैरेक्टर है जो कुछ एक गड़बड़ी वाली सिचुएशन में ओह भक ओ भक ऐसा बोलता रहता है ।
लापता लेडीज मूवी रेटिंग :-
व्हिच साउंड्स हिलेरियस सम टाइम पर कुछ एक डायलॉग्स ऐसे हैं जो बहुत डीप डाउन आपको टच करेंगे सो ओवरऑल देखते हुए मेरी तरफ से इस मूवी को आराम से 3.5 आउट ऑफ 5 स्टार्स मिलते हैं अगले ब्लॉग में तब तक के लिए जय हिंद।