Sunflower Season 2 Web Series Best Review | सनफ्लावर सीजन 2 वेब सीरीज आ चुकी है OTT पर

Sunflower Season 2 Web Series आ चुकी है और इसके नए सीजन में कुछ नया करने की कोसिस करी है इन लोगो ने तो चलिए जानते हैं।

Sunflower Season 2 Web Series Review :-

सनफ्लावर का सीजन टू आ चुका है Zee5 पर और इसे देखने के लिए ऑब् वियस आपको इसका फर्स्ट सीजन देखना जरूरी है वैसे फर्स्ट एपिसोड शुरू होते ही फर्स्ट सीजन का रीकैप आपको मिल जाएगा लेकिन फिर भी देखना तो जरूरी है।

Sunflower Season 2 Web Series Cast :-

तो पिछले सीजन के फर्स्ट एपिसोड में ही आपको दिखाया जाता है कि मर्डर किसने किया है लेकिन ये सिर्फ मर्डर करने वाले को ही पता है बाकी किसी को नहीं और इसी वजह से पूरा सीजन इन्वेस्टिगेशन एंड किसी और को यानी सुनील ग्रोवर को यानी सोनू को मर्डर ठहराने में लगा दिया था ।

सनफ्लावर सीजन 2 मै ट्विस्टर :-

यहां इस सीजन में उसी मर्डर में और भी ज्यादा ट्विस्ट है और ट्विस्ट में तड़का लगाती है अदा की अदा उफ इनको ऐसे रोल में मैंने पहली बार देखा है एंड सच बोलूं तो शी नेल्ड इट एक मिस्टीरियस और हॉटनेस से भरा हुआ एक्टिंग परफॉर्मेंस दिया है बंदी ने आई मीन जब जब वह स्क्रीन पर है आप सिर्फ उनकी एक्टिंग तो नहीं देखोगे भाई साहब ना दावा है मेरा आपकी नजर जरूर भटकेगी ।

सनफ्लावर सीजन 2 में क्या होता है :-

और भटकने से याद आया कि यह सीरीज भी दो-तीन बार अपने टॉपिक से भटक जाती है जहां अच्छा खासा सस्पेंस चल रहा है वही किसी पुलिस ऑफिसर की लव स्टोरी डाल दी या सोनू के ऑफिस वाली स्टोरी पकड़ लो मैं बताऊं तो ये आठ एपिसोड की सीरीज है 30-35 मिनट का हर एक एपिसोड होगा वो आराम से पांच एपिसोड में भी अच्छे से और क्रिस्प तरीके से निपट सकती थी और मजा भी उतना ही आता ।

Sunflower Season 2 Web Series Ending :-

वैसे मजा इसमें भी आया है क्योंकि सस्पेंस एंड ट्विस्ट अच्छा है बट ऐसे कौन एंड करता है यार सीरीज ऐसे पॉइंट पे खत्म कर दिया सीरीज को जहां पुलिस को असली मर्डर भी मिल चुका है लेकिन तभी एकदम लास्ट मिनट में एक और ट्विस्ट डाल दिया और खत्म मतलब तीसरा सीजन भी आएगा क्योंकि मर्डर सबूत के साथ मिल जाने के बाद भी अभी भी शक की सुई किसी और पर लटकी हुई है जो आगे आने वाले सीजन में आपको पता चलेगा बशर्ते इसका थर्ड सीजन 3 साल बाद ना आए ।

Sunflower Season 2 Web Series Rating :-

कुछ एक जगह कॉमेडी काम करती है कुछ एक जगह बिल्कुल भी नहीं कुछ एक जगह ट्विस्ट बहुत अच्छे हैं तो कुछ एक जगह सिचुएशन काफी फोर्सड लगते हैं बट स्टिल ये सीरीज आपको होल्ड करके जरूर रखेगी सीरीज में वल्गैरिटी तो उतनी खास नहीं है गालियां बहुत ज्यादा है लेकिन तो संभाल लेना मेरी तरफ से इस सनफ्लावर सीजन टू को 3 आउट ऑफ 5 स्टार्स मिलते हैं अगले ब्लॉग में बाय जय हिंद।

-Sunflower Season 2 Trailer

2 thoughts on “Sunflower Season 2 Web Series Best Review | सनफ्लावर सीजन 2 वेब सीरीज आ चुकी है OTT पर”

Leave a Comment