Dune Part 2 Movie रिलीज हो चुकी है इस मूवी में दिखाए जाने वाले सभी एक्शन सीन हॉलीवुड में एक नया पन्ना लिख दिया है चलिए जानते हैं।
Table of Contents
Dune Part 2 Movie Review :-
Dune पार्ट 2 मूवी कैसी है यह मूवी आइए बात करते हैं देखो सिनेमा क्या होता है कैसा हो सकता है किस हद तक जा सकता है इसका एग्जांपल आराम से सेट करती है ड्यून का पार्ट वन एंड टू एंड पहले ही बता दूं अगर पार्ट वन नहीं देखा और इसको देखने बैठ गए तो सब कुछ ऊपर से चला जाएगा भाई लेकिन फिकर नॉट तुम्हारे गौरव भाई ने इसकी व्यवस्था पहले ही करके रखी है आप यूट्यूब पर जाकर के इस मूवी का रिव्यु देख सकते हो उसके बाद ही सेकंड पार्ट देखना ।
Dune Part 2 Movie Duration :-
तो सबसे पहले तो बता दूं कि इधर हाइप ही नहीं है इस मूवी को लेकर जहां मैं गया था पूरा थिएटर खाली ही था आई मीन 10-15 लोग ऑलमोस्ट आए थे तो बहुत ही लिमिटेड काइंड ऑफ ऑडियंस है इस फिल्म की जो कि समझ में आता भी है उसकी जगह अगर सनी पाजी की कोई फिल्म लगा देते तो पूरा थिएटर भर जाता बट दिस फिल्म ड्यून टू इज एक्सेप्शनली वेल मेड एंड आपको बड़े पर्दे पर इसके विजुअल्स कलर ग्रेडिंग सीजीआई सिनेमेट ग्राफी इन सब से प्यार हो जाएगा ।
ड्यून पार्ट 2 मूवी के बारे मै हिंदी मै :-
अगर आप सिनेमा के बारे में कुछ ज्यादा ही डीप सोचते हो तो ही बाकी स्टोरी वाइज ड्यून वन के एंड से ही ड्यून टू की स्टार्टिंग हो रही है एंड अब पॉल एंड उसकी मां फ्रेमन लोगों का हिस्सा बन चुके हैं एंड वहां के लोग फाइनली पॉल को पूरी तरह अपना मसीहा मान चुके हैं एंड नाउ वो मिलकर हार कोनस के खिलाफ लड़ेंगे लेकिन यहां एंट्री होती है एक और कैरेक्टर की जिसको देख के मेरे को वल्ड मोट की याद आ गई थी एक्चुअली जो साला इतना क्रूअल है कि साला चाकू को धार है कि नहीं वो डायरेक्टली किसी को मार कर चेक कर रहा है हालांकि उसकी एंट्री ऑलमोस्ट अदर हाफ में होती है।
Dune Part 2 Movie Story :-
पर क्या एक्टिंग परफॉर्मेंस है यार इस एक्टर की मूवी में इंटरवल के बाद एक मोमेंट ऐसा आता है जहां लगातार 15 से 20 मिनट तक बस लोग आराम से एक दूसरे से बात कर रहे हैं एट दैट मोमेंट आई फेल्ट लिटिल ऑफ जहां स्टोरी लाइन थोड़ी स्लो हो जाती है बाकी इसके फर्स्ट पार्ट में जहां वर्ल्ड बिल्डिंग थी यहां इस पार्ट में उसी को आगे बढ़ाते हुए क्रिस्प स्टोरी लाइन के साथ दिखाया जाता है इवन दो बहुत से कंफ्यूजन जो आपको फर्स्ट पार्ट में हुए होंगे वो यहां इस पार्ट में दूर हो जाएंगे एंड कुछ एक ट्विस्ट भी सामने आते हैं जो आगे आने वाली फिल्म्स का नजरिया भी चेंज कर देंगे ।
Dune Part 2 Movie Post Credit Scene :-
इस फिल्म के विजुअल्स वीएफ एक सीजीएस सब टॉप नॉच है एंड पक्का अगेन ये मूवी ऑस्कर्स में सबसे आगे रहेंगी एंड हां कोई वल्गैरिटी वगैरह नहीं है एक दो किसिंग सींस वगैरह है तो फैमिली के साथ देख सकते हो इवन कोई क्रेडिट सीन वगैरह भी नहीं है तो मूवी खत्म होने के बाद फटाक से निकल जाना रुकने की जरूरत नहीं है ।
Dune Part 2 Movie Rating :-
एंड हां हंस जिमर का म्यूजिक मैं कैसे भूल सकता हूं इनका म्यूजिक ही था जिसने हर एक सीन को चाहे वो बैटल वाला हो कोई ड्रामा चल रहा हो इवन कोई हॉरर एलिमेंट डाला गया हो तो उस हर एक सीन को पंप अप करने का काम कर रहा था सो ओवरऑल अगर देखा जाए तो यह मूवी 4 स्टार्स एटलीस्ट डिजर्व जरूर करती है आप बताओ आपने ये मूवी देखी कि नहीं मिलते हैं अगले ब्लॉग में तब तक के लिए जय हिंद।