IFRAME SYNC Yodha Movie Review || Sidharth Malhotra ने अपने Best एक्स से ऑडिएंसिस का दिल जीत लिया योध्दा मूवी 2024 - Dot Moviess

Yodha Movie Review || Sidharth Malhotra ने अपने Best एक्स से ऑडिएंसिस का दिल जीत लिया योध्दा मूवी 2024

Yodha Movie Review इस मूवी मै sidharth malhotra का बेस्ट एक्स के साथ साथ बेस्ट एक्टर होने का साबित कर दिया क्या है खास इस मूवी मै।

Yodha Movie Review :-

क्या आपको पता है एक छोटी सी चुंबक माने इंग्लिश में मैग्नेट इससे एक पूरा बड़ा प्लेन हाईजैक किया जा सकता है उड़ गए ना होश ऐसी अजीबोगरीब चीज जानने का मन है अगर दिलचस्पी है आपकी तो ढाई घंटे की क्लास चल रही है थिएटर में सब्जेक्ट का नाम है योद्धा ऐसा सिनेमा जो दिमाग की घंटी बार-बार बजाएगा बॉलीवुड भी चक्कर खा जाएगा ऐसा भुलभुलैया फिल्म देखने से पहले सिर्फ एक शर्त है जिसको मानना बहुत जरूरी है लॉजिक कॉमन सेंस बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना है सिर्फ देखते जाओ जमीन से हजारों फीट ऊपर एक प्लेन उड़ रहा है जिसमें बैठे हैं पूरे 200 पैसेंजर्स और इसी प्लेन के टॉयलेट में एक बेहोश आदमी मिलता है आदमी कौन है क्या कर रहा है किसी को नहीं पता हां लेकिन जिसकी वजह से बेहोश हुआ उसका चेहरा भाई सब देख चुके हैं हीरो जैसे दिखने वाला यह बंदा अब प्लेन का सबसे बड़ा विलन बन चुका है।

Yodha Movie Review In Hindi :-

नंबर वन टॉयलेट में घुसकर एक आदमी को मारना पीटना और नंबर टू प्लेन के अंदर एक गन लेकर जाना भाई के इरादे क्या हैं कोई भी बता सकता है डिक्शनरी का सबसे डरावना वर्ड हाईजैक लेकिन कमाल की बात जानते हैं इस बंदे ने ऐसा काम किया जो आज तक कोई नहीं कर पाया इंडिया पाकिस्तान दोनों को मिला दिया दोनों मिलकर इसको मारना चाहते हैं हम तुम एक कमरे में बंद हो और चाबी खो जाए और उस कमरे में गलती से एक कातिल घुस जाए क्या करोगे खिड़की तोड़ के बाहर कूदोगे सीधा जमीन पे धड़ाम क्यों भाई डर लग रहा है क्या योद्धा की कहानी ऐसी है कुछ भी सीधा नहीं है ।

Yodha Movie Story :-

हीरो कभी विलन है तो कभी विलन हीरो जैसा दिखता है गुड न्यूज़ ये है कि जो हम लोग ट्रेलर देखकर पहले से ही डिसपे हो गए थे कि फिल्म की कहानी ऑलरेडी पता चल गई है सब कुछ प्रिडिक्टेबल होगा ऐसा कुछ भी नहीं है योद्धा की कहानी फुल ऑफ ट्विस्ट एंड टर्न्स है काफी सारे झटके लगने वाले हैं दिमाग में धुआं भर जाए ऐसी चालाक राइटिंग है एक पास्ट वाला एंगल डाल के कहानी को प्रेजेंट में चलाना लेकिन उस भूतकाल से शक का भूत दिमाग में पैदा कर देना ऐसे फिल्म इंटरेस्टिंग हो जाती है इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का एंगल बोरिंग है मुझे पता है आपको पता है तो मेकर्स भी जानते होंगे ना इसीलिए कहानी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल है एक्शन सस्पेंस और थ्रिल तीनों चीजें डिसपे बट एक गलती है जो यहां पे मेकर्स से हो गई वो है एयर एक्सपीरियंस को इग्नोर मारना जो एक्स फैक्टर था फिल्म का एयर एक्शन थ्रिलर कितना बढ़िया स्कोप था स्पेशल इफेक्ट्स वगैरह डाल के आसमान में ऐ फिल्म बनाना जो बॉलीवुड की शक्ल बदल दे लेकिन सैडली योद्धा एक स्पाई थ्रिलर है समझ रहे हैं जासूसी वाली कहानी तो उसमें दिमाग लगाना पड़ता है ।

Yodha Movie Cast :-

सिद्धार्थ मलोतरा ने हाथ पैर भी खूब चलाए बट हाईजैक वाला एक्सपीरियंस जो नीरजा में फील हुआ था ऐसा इंपैक्ट सिनेमा का जिसके बाद लोग रियल लाइफ में प्लेन के अंदर बैठने से डरने लग जाए वैसा कुछ भी योद्धा में नहीं है फिल्म ने एक छोटा सा ट्राई भी नहीं मारा दूसरी नीरजा बनने का इमोशनल साइड पे कहानी में उतना इन्वेस्टमेंट किया नहीं है इमोशन से याद आया हम लोग तैयार होक गए थे सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए लेकिन इस फिल्म में दिशा पाट एकदम आउट ऑफ सिलेबस आ गई हैं जो काम किया है वो बहुत छोटा सा है लेकिन बंदी ने पब्लिक के इमोशंस के साथ जो खिलवाड़ किया है वो पक्का ऐसी चीज है जो फिल्म खत्म होने के बाद याद रहेगी देखो मल्होत्रा साहब फिल्में वो सब कर रहे हैं जो उनसे एक्सपेक्टेड है एक्शन हीरो वाला इनका स्टाइल बिल्कुल डिसपे बट जब फिल्म में इंडिया पाकिस्तान का नैरेटिव होता है तो बेचारा हीरो चिल्ला चिल्ला के भी सबको बोल दे मैं विलन हूं मुझ पे शक करो यार थोड़ा सा प्लीज तब भी लोग भरोसा नहीं करेंगे वो जानते हैं ।

योध्दा मूवी कहानी की एंडिंग :-

इस कहानी का एंड कैसे और कहां पे होने वाला है इसीलिए मल्होत्रा साहब की ग्रे शेड को कोशिश फेल होती है प्लस इनको लेकर कुछ मास सींस बनाने चाहिए थे जिसमें एयर फैक्टर का इस्तेमाल करके सिनेमा का लेवल बदल जाता उसमें हाथ डाला ही नहीं सिर्फ बातों से कहानी चल गई 100 बात की एक बात योद्धा कोई एक्स्ट्राऑर्डिनरी फिल्म नहीं है जिसके जैसा दूसरा आज तक कुछ कभी देखा नहीं होगा बट फिल्म जो देखेगा उसे मजा जरूर आएगा प्लस इसको दूसरी शेरशाह या फिर नीरजा समझने की गलती भी मत करिएगा उन दोनों फिल्मों की कैटेगरी अलग है जबकि इस फिल्म में उनका 1-1 पर छोटा सा हिस्सा भी नही मिलेगा ।

Yodha Movie Rating :-

योद्धा को मेरी तरफ से पांच में से ढाई स्टार्स मिलेंगे धड़ाधड़ स्क्रीन प् नो टाइम वेस्टिंग एक्शन सस्पेंस थ्रिल का परफेक्ट बैलेंस और संदीप भैया नेगेटिव्स में एयर फैक्टर का जीरो इस्तेमाल सबसे बड़ी अपॉर्चुनिटी मिस करना दूसरी गलती इंडिया पाकिस्तान एंगल माने क्लाइमैक्स में जीरो सरप्राइज आधा इमोशंस कट सिद्धार्थ के फैन हो तो थिएटर जा सकते हो वरना ओटीटी का वेट कर लो फिल्म बड़ी स्क्रीन के लिए नहीं बनी है सॉरी बाकी ब्लॉग में कुछ पसंद आया हो या फिर कुछ शिकायत करनी हो तो आप हमे कॉमेंट कर के बताए जय हिंद।

-YODHA Movie Trailer

Leave a Comment